एम एस एक्सेल मे खुद का template कैसे बनाते है

कई बार ऐसा होता है की जिस कंपनी मे आप काम कर रहे है वो अपने एक्सेल के फॉर्मेट मे अपना डाटा एंट्री करवाते है इसके लिए आपको बार बार एक्सेल आपको खोलकर बदलाव नहीं करना पड़ता है इसके लिए आपको एक बार फॉण्ट साइज फॉण्ट टाइप इत्यादि मे बदलाव कर template बनाना होता है जिससे की आप बार बार उस template मे आप काम कर सके
एक नया templete banane के लिए एक्सेल को ओपन कर ले और sheet1 को राइट कार्नरमे क्लिक कर पूरा सेलेक्ट कर ले
अब इसके बाद फॉण्ट टाइप को चेंज करने के लिए होम tab मे जाकर  जो भी  फॉण्ट आप चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले 

अब इसके बाद फॉण्ट साइज को चेंज करने के लिए होम tab मे जाकर  जो भी  फॉण्ट साइज आप चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले
अब इसके बाद सेल की हाइट और width आदि मे चेंज कर सकते है तथा इसको अपने मनपसंद template के रूप मे सेव कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आप सेव as ऑप्शन मे जाये और फ़ाइल नाम कुछ भी देकर फ़ाइल टाइप मे एक्सेल template को सेलेक्ट करें तो आपका template तैयार हो जायेगा अब नेक्स्ट टाइम आपको एक्सेल को आपको खोलना नहीं पड़ेगा आप अपने template को ओपन कर कार्य कर सकते है 

Comments

Popular posts from this blog

Add two number in Scratch

Change constume of a sprite