मिलिए दुनिया के पहले आर्टिफिशियल मानव Neon से, जानें इसकी खास बातें
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में अब अगला आविष्कार क्या होगा ? इसका जवाब दिया है सैमसंग के सहयोग से चलने वाली स्टार लैब ने। स्टार लैब ने नियोन (Neon)नाम का दुनिया का पहला आर्टिफिशियल मानव बनाने का दावा किया है। बताया जा रहा कि नियोन को तैयार करने का पूरा आइडिया स्टार लैब के अध्यक्ष प्रनव मिस्त्री का है।
नियोन की सबसे बड़ी खूबी है कि वह न सिर्फ असली इंसान की तरह हूबहू बातें कर सकता है बल्कि सहानुभूति भी जता सकता है।
अमेरिका के लॉस वेगास में चल रहा साल का सबसे बड़ा कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2020) में स्टार लैब ने नियोन के छह अवतार लॉन्च किए। यह सभी अवतार इंसान के रूप में अलग-पोज में थे। किसी को बैंकर, किसी को योगा इंस्ट्रक्टर या किसी को एक बैंक कर्मी और न्यूज एंकर के रूप में दिखाया गया है।
नियोन के स्पेशिफिकेशन्स की बात करें तो इसके सिर में नियोन एआई का प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म कोर आर 3 चलता है। आर-3 रियलटाइम रिस्पॉन्स के आधार पर काम करता है।

Comments
Post a Comment