एम एस एक्सेल मे बहुत ही उपयोगी टूल format painter का प्रयोग कैसे kare
कई बार ऐसा होता है की एक ही format हमें बार बार चाहिए होता है जैसे की इसको समझने के लिए मै एक उदाहरण लेता हु
इस टेबल को बना ले और फॉर्मेट कर दे जैसे की सेल मे कलर भर दे फॉण्ट चेंज कर दे इत्यादि अब उदाहरण मे दिया गया टेबल क्लास v के सेक्शन A के बच्चे का मार्क्स स्टेटमेंट है अब यदि यही फॉर्मेट हमें सेक्शन B और सेक्शन C के लिए चाहिए तो हमें same फॉर्मेट को लेना पड़ेगा तो इसके लिए फॉर्मेट painter का प्रयोग करना पड़ेगा इसके लिए माउस कोकी सहायता से पुरे टेबल को सेलेक्ट करें सेलेक्ट करने के लिए आप पहले सेल को क्लिक कर shift दबा कर लास्ट सेल को क्लिक करले तो इससे पूरा टेबल सेलेक्ट हो जायेगा
अब ऐसे ही same स्ट्रक्चर का दूसरा टेबल sheet 2 मे बनाने के लिए format painter का प्रयोग करेंगे तो सबसे पहले पूरा टेबल को सेलेक्ट करें फिर home tab मे जाकर फॉर्मेट painter ऑप्शन को क्लिक करें अब sheet 2 मे जाकर कुछ सेल को सेलेक्ट करें तो तो फॉर्मेट आटोमेटिक वहां पर आ जायेगा अब आप सेक्शन B व C के स्टूडेंट की मार्क एंट्री कर सकते ho
Comments
Post a Comment