अब एक्सेल मे काम करना हुआ आसान
यदि आप किसी भी संस्था मे डाटा एंट्री ऑपरेटर बनके काम करना चाहते है तो आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत ही अच्छी होनी चाहिए यानि की मिनिमम 25 से 30 वर्ड पर मिनट होनी चाहिए और यदि आप एक्सेल मे डाटा एंट्री करते है तो बार बार tab का यूज़ करने से समय लगता है तो आज मै ये बताऊंगा की आप स्मार्ट वे मे एक्सेल मे डाटा एंट्री कैसे करें
तो सबसे पहले एक नया शीट ले और क्या क्या फील्ड डालना है उसे सेल मे डाल देंगे जैसे की EID,Name, Gender, age, Date of joining, designation, salary, address aur contact number
जितने तक डाटा एंटी करना हैँ माउस की सहायता से उसका रेंज सेलेक्ट करेंगे और all border set कर लेंगे
अब डाटा को स्मार्ट वे मे एंट्री करने क़े लिए डायरेक्ट इसमें एंट्री नहीं करेंगे इसमें टाइम लगेगा तो फॉर्म का प्रयोग करेंगे जिससे की आप फ़ास्ट रूप से डाटा की एंट्री कर सकते है
इसके लिए ऊपर जाकर quick access toolbar को क्लिक करेंगे तथा निचे मे more command ऑप्शन को क्लिक करेंगे
लेफ्ट साइड मे populer command को all command मे चेंज करेंगे तथा निचे आकर form ऑप्शन को क्लिक कर Add को क्लिक करेंगे तो एम एस एक्सेल मे quick access toolbar क़े right side मे form option आ जाएगा
अब इस form मे डाटा एंट्री करने क़े लिए एक्सेल मे जितना भी फील्ड बनाये है जैसे के EID, Name आदि उस पुरे फील्ड को सेलेक्ट करें तथा quick access toolbar क़े पास form को क्लिक करें तो form आपके एक्सेल मे इस तरह से आ जाएगा
Comments
Post a Comment