एम एस एक्सेल मे स्क्र्रीनशॉट कैसे ले

   ध्यान रखे की जिस भी चीज का snapshot लेना है उसे डेस्कटॉप पर ओपन करके रखना है
एम एस एक्सेल मे स्क्र्रीनशॉट लेने के लिए insert tab के illustration ऑप्शन पर जाये
उसके बाद स्क्र्रीनशॉट ऑप्शन को क्लिक करें
उसके बाद स्क्र्रीनशॉट cliping ऑप्शन पर सल क्लिक करें
अब एक्सेल को minimise कर डेस्कटॉप पर जाये जहा आपने कोई object रखा है अब माउस के द्वारा उसे drag कर के खींच ले जितना आप चाहते है
अब एक्सेल को ओपन करें और माउस  के द्वारा कुछ  सेल को सेलेक्ट करें तो स्क्र्रीनशॉट एक्सेल मे ऐड हो जायेगा 

Comments

Popular posts from this blog

Add two number in Scratch

Change constume of a sprite