आग से सुरक्षा के तरीके

आजकल ज्यादा आग ईमारतो मे शार्ट सर्किट से ही लगती है तो सबसे पहले मेन स्विच ऑफ कर दे तथा ये उपाय अपनाये 

👍आग लगने पर तुरंत 101 नंबर डायल करें यह ना सोचे की किसी दूसरे ने पहले ही सूचित ना कर दिया हो

👍आग लगने पर ईमारत की फायर अलार्म को चालू करें और जोर जोर से आग आग चिल्लाये

👍आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग ना करें केवल सीढ़ियों का उपयोग करें

👍धुएँ से घिरे होने पर नाक और मुँह को गिले तौलिए से ढँक ले

👍यदि आपके कपड़ो मे आग लग जाये तो इधर उधर भागे नहीं इससे आग और भड़केगी जमीन पर लेटकर रोल करें मतलब उलट पलट करें अगर कोई मोटा कपड़ा या कम्बल है तो उससे अपने आपको ढँक ले

👍भारी धुंआ सबसे पहले छत पर इकठ्ठा होता है इसलिए निचे झुक कर बैठ जाये

👍खिड़की और दरबाजो के छेद को गीले कपड़ो से पैक करें 

Comments

Popular posts from this blog

Add two number in Scratch

Change constume of a sprite